महिला सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र , सुरक्षा किट देकर किया सम्मानित

basti


बस्ती। नगर पंचायत भानपुर में पुण्य श्लोक अहिल्या देवी होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया, उन्हे प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा किट वितरित किया गया। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान , ईओ ऋचा सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत भानपुर के सभागार में गोष्ठी व महिला सफाई मित्र सम्मान औरं सुरक्षा किट वितरण समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने नगर पंचायत में कार्यरत महिला सफाई मित्रों में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।  कार्यक्रम संयोजक नीरज पाण्डेय ने सफाई मित्रों को सुरक्षा किट और अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह, नीलम गौड़ ने महिला सफाई  मित्रों नन्दनी, गीता देवी, श्यामा देवी को अंग वस्त्र भेटकर परस्कृत किया।
भाजपा नेता और सल्टौआ गोपालपुर के प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, महिला मोर्चा की नीलम गौड़, नीरज पाण्डेय आदि ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उन्होने धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति को नये सिरे से रेखांकित कर इतिहास में नाम दर्ज कराया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
 कार्यक्रम में निकायकर्मी अविनाश मिश्र, वीरेन्द्र मौर्य, रवि सिंह, नीतश श्रीवास्तव, सीएम फेलो शिवकुमार यादव, सफाई विभाग से आदित्य, अनिल, रंजीत, रमन, मुकेश सहित अनेक कर्मचारी, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *