रंजिशन घर में घुसकर मारने पीटने में तीन महिलाओं, दो युवतियों पर एफआईआर

basti


बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के वेलवाडाड़ निवासी एक महिला को पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारने पीटने, गला दबा देने, तोड़फोड़ करने के मामले में एक ही परिवार की पांच महिलाओं, युवतियों व कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वेलवाडाड़ निवासी सन्तोष कुमार एडवोकेट ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी रीता देवी पत्नी आजाद, उसकी पुत्री दिव्यार्शी, सावित्री देवी पत्नी सीताराम, उसकी पुत्री लक्ष्मी देवी, रीता देवी पत्नी राम चरित्र
व कुछ अज्ञात उसके घर में घुस गई। उसकी पत्नी का गला दबाकर उसे मारा पीटा, ,घर में रखा शीशे का मेज, कूलर, मेकअप का सामान तोङ दिया ,आलमारी और किचन मे रखा सामान, गेहू ,चावल बिखेरते हुए दरवाजे को ईट-पत्थर से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया, गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।