10 बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार,
बाइकों को नेपाल ठिकाना लगाने की फिराक में थे पकड़े गए वाहन चोर
बस्ती। जिले के कई थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम ने 5 चोरों को गिरफ्तार कर 10 मोटर साईकिलों की बरामदगी की है। पकड़े गए चोरों की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र के पेड़ारी निवासी सुनील चैधरी, अजीत, लखनपुर निवासी चन्द्र कुमार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सरवाहनपुर निवासी ओमप्रकाश, नरोत्तमपुर निवासी विदेशी राम निषाद के रूप् में हुई है।बरामद मोटर साईकिले कोतवाली, हर्रैया, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। चोरी गई मोटर साईकिलों को वे नेपाल में खपाते थे।

एसपी अभिनन्दन ने बताया कि कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान मूड़घाट पुल के पास से उनकी गिरफ्तारी की। पूछताछ में पकड़े गए चोरो ने बताया कि उन पांचों का एक संगठित गिरोह है। जब किसी घटना को अंजाम देना रहता है तो वे मौके पर जाकर फैल जाते है, कुछ देर रेकी करते है, इसके बाद वे चोरी की घटना को अंजाम देते है। बरामद वाहनों को कोतवाली, हरैया, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया। चुराने के बाद वे वाहनों को अलग- अलग जगहों पर मूडघाट से लेकर गनेशपुर तक विभिन्न झुरमुटो की आड़ मे उसे छिपाया था, उन्हे ठिकाने लगाने के लिये नेपाल की ओर से एक खरीददार ने उनसे सम्पर्क किया था, जिस कारण वे वाहनों को एक जगह इकट्ठा कर रहे थे कि पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।
एसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया सुनील और अजीत गाडी उठाने मे एक्सपर्ट है, ओमप्रकाश गाडियो को अपने सामाजिक पकड़ कि वजह से तत्काल बिकवा देता है, जो गाडिया आसानी से नही विकती उन्हे चन्द्र कुमार जो मोटरसाइकिल मैकेनिक भी है खोलकर पुर्जे अलग करके बेच देता है, विदेशी राम ने कबाड की दुकान खोला है, जिन गाडियो के खुलने के बाद कलपुर्जे बिक जाते है और लोहा लक्कड बचता है वह कबाड़ मे उसे बेच देता है। बताया कि पकड़े गए सभी का आपराधिक इतिहास है। सुनील पर कोतवाली, हर्रैया, कप्तानगंज, पैकोलिया थाने पर 9, अजीत, पर कोतवाली, हर्रैया, कप्तानगंज में 8, ओमप्रकाश, चन्द्र कुमार, विदेशी राम निषाद पर कोतवाली, हर्रैया, कप्तानगंज में 8 – 8 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
