जमीन बैनामा के नाम पर फर्जीवाड़ा:हड़प लिए 20 लाख रुपए, पिता, पुत्र पर मुकदमा

basti

बस्ती। पुरानी बस्तीथाना क्षेत्र के बायपोखर निवासी पुत्र और पिता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी पवन मिश्र ने पुरानी बस्ती थाने पर दी गई तहरीर में बताया है कि बायपोखर निवासी ऋषभ शुक्लाऔर उसके पिता प्रदीप शुक्ला ने अपने को प्रापर्टी डीलर बताया। वर्ष 2021 मे उससे गाटा संख्या 65 रकबा 0.233 हेक्टेयर मौजा बायपोखर की खतौनी मे कूटरचना कर उससे जमीन बैनामा के नाम पर सोलह लाख  रूपए आनलाईन तथा 4 लाख रुपया नगद ले लिया।  बैनामा करने के लिए कहने पर टाल मटोल करने लगे, फर्जी खतौनी तैयार कर उसका दिया गया पैसा हड़प लिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो उसे गाली और जान माल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र और पिता के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *