रजत हास्पिटल में मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
बस्ती। गैस्ट्रो और न्यूरो के मरीजों को अब महानगरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऐसे मरीजों को जिले में ही यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रजत हास्पिटल पचपेड़िया में इन दोनो बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शुरू हुई है। गैस्ट्रो (लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग) विशेषज्ञ डॉ. वैभव राज राय ;डठठै डक्एक्ड गैस्ट्रो ।प्प्डै नई दिल्लीए च्ळ।क्ड लंदनद्ध, एवं न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह ने हास्पिटल में अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। हास्पिटल में यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपलब्ध होगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को भी उच्चस्तरीय इलाज का लाभ मिल सकेगा।
हॉस्पिटल के निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ यह सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू हो जाने से बस्ती व आसपास के जिलों के मरीज अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज पा सकेंगे। कहा कि हमारा उद्देश्य मरीजों को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि समय पर इलाज हो सके और इलाज के अभाव में असमय होने वाली मौतो से मरीजों को बचाया जा सके।
बताया कि न्यूरो सर्जरी विभाग में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और नर्व सिस्टम से जुड़ी जटिल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। गैस्ट्रो विभाग में पाचन तंत्र, लीवर, गॉलब्लैडर और पेट से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक उपकरणों से इलाज किया जाएगा।जल्द ही अन्य विभागों में भी नई उन्नत सेवाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे बस्ती को एक रीजनल मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जा सके।
