लैम्प लाइटिंग एण्ड ओथ सेरेमनी में कैन्डिल जलाकर जीएनएम की छात्राओं ने लिया शपथ

basti

बस्ती। डा. वीके वर्मा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस बसुआपार बढनी सभागार में जीएनएम ‘स्टाफ नर्स’ प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। छात्राओं ने लैम्प लाइटिंग एण्ड ओथ सेरेमनी में कैन्डिल जलाकर शपथ लिया। जागृति, पूजा, किरन ने वंदना प्रस्तुति, लक्ष्मी, शिखा, गरिमा, नैंसी ने स्वागत गीत, नृत्य, रानू वर्मा डांस श्री कृष्ण भजन , रूपा, महक, रिन्सू, वर्षा, नीतू आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिखा मिस फ्रेशर , ओम प्रकाश मिस्टर फ्रेशर चुने गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चैधरी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कहा कि चिकित्सा सेवा एक पवित्र क्षेत्र है और मरीजों को स्वस्थ करने में स्टाफ नर्सो का विशेष योगदान है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निश्चित रूप से छात्रायंे अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगी।
े जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. खालिद रिजवान ने जीएनएम की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। संस्थापक प्रबंधक डा. वीके वर्मा ने कहा कि जीएनएम के प्रशिक्षण के बाद अवसरों की कोई कमी नही है। ‘स्टाफ नर्स स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ है। निदेशक डा. आलोक वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रधानाचार्य डा. हिमांशी वर्मा ने छात्राओं को कार्यक्रम के उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया।
कार्यक्रम में मैटर्न ललिता, डा. सीएम पटेल, राजेश्वरी वर्मा, डा. चन्दा सिंह, डाॅ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ डा. राजेश पटेल, रंजीत रंजन, राम पूरन चैधरी, विवेक ब्रम्हचारी, उमा उपाध्याय, आदित्य तिवारी, अनीता चैधरी, डा. पवन गुप्ता, डा. मनोज मिश्र, शिव प्रसाद, वीरेन्द्र चैधरी, ओम प्रकाश चैधरी, विनोद चैधरी, नीलम सिंह, भारत भूषण सिंह, मनोज गप्ता, मनीष वर्मा, उपेन्द्र, छात्र, अभिभावक आदि शामिल रहे।