बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा के श्रीमती प्रयागराजी इंटर कालेज के एक कमरे में अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान मौके पर मिले चप्पल, चाभी के गुच्छे से उनके परिजनों ने जामवन्त शर्मा के रूप में की। वह इस स्कूल के संस्थापक प्रबन्धक रहे। मौके पर कुछ स्थानों पर मिले खून के छीटों से हत्या बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश को जलाने की आशंका व्यक्त की गई है। सूचना बाद मौके पर एएसपी, सीओ, एसओ, एसओजी प्रभारी, फोरेसिक टीम पहुंची। लोगो से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जली लाश किसी पुरूष की है या महिला की। पुलिस इसकी जांच पड़ताल में लगी है। वहीं मामले में जामवन्त शर्मा की पत्नी महिमा शर्मा की तहरीर पर वाल्टरगंज थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चप्पल, चाभी के गुच्छे से स्कूल प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में परिजनों ने की पहचान
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गॉव निवासी जामवन्त शर्मा (45) पुत्र लालविहारी शर्मा का धौरहरा गॉव के दक्षिण श्रीमती प्रयागराजी इंटर कालेज स्थित हैं। जिसमें कुल 10 कमरे टीनशेड के बने हुए हैं। कक्षा 5 तक की मान्यता वाले इस स्कूल में इंटर तक की पढाई होती थी। प्रबंधक जामवन्त द्वारा अप्रैल 2024 से इस स्कूल को किसी कारण बंद कर दिया गया। बंद पड़े इंटर कालेज के प्रांगड को उनके द्वारा खेती में तब्दील कर दिया गया हैं। जहां आलू, मटर, सरसो, बरसीन आदि की बुवाई किया गया हैं। जामवन्त शर्मा द्वारा खेती की देंखभाल किया जाता रहा हैं। बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह 7.30 बजे उनकी छोटी बेटी सोनाक्षी शर्मा बंद पड़े इंटर कालेज में पहुँची। पापा को आवाज लगाया, लेकिन कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला। इस बीच उसकी नजर कमरे में जल रहीं लकड़ी पर पड़ी तो जल्दबाजी में पानी डालकर बुझाने लगी, लेकिन आंग नहीं बुझी । देखा तो कोई चीज जलता मिला, कुछ दूरी पर उसने अपने पापा जामवन्त का चप्पल देखा और चिल्लाते हुए घर की तरफ भागी। मॉ महिमा शर्मा, बड़ी बहन शाक्षी शर्मा को इस बारे में बताया। सभी स्कूल पहुंचे और वहॉ का नजारा देंख दंग रह गये। क्षेत्र में इस बात की सूचना फैली तो दर्जनों गॉवों के सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों के बताएं अनुसार जामवन्त के ही शव को मानकर मामले में पूछतांछ व तहकीकात कर रही हैं।
एक डॉक्टर की गला काटकर हत्या करने के मामले में जा चुका है जेल
वर्ष 2014 में एक हत्या के आरोप में जामवन्त शर्मा जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर था। एक युवती के प्रेम प्रसंग में दुधारा थाना क्षेत्र के धरूही गॉव निवासी डॉ. रामसूरत की पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलियाडीह में धारदार हथियार से गला कांटकर हत्या करने के मामले में उसकी और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिस समय हत्या हुई थी वह प्राथमिक विद्यालय परसा सूरत में शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त था और वर्तमान में भी वहीं पर कार्यरत था। उसकी पत्नी के अनुसार छः माह तक जेल में बन्द रहने के दौरान जेल में बन्द हर्रेया थाना क्षेत्र के संसारीपुर निवासी विनीत श्रीवास्तव से उसके पति की पहचान हुई थी। विनीत एक औरत को भगाकर लेकर आया और तीन दिन तक उसके घर पर रहा। इसके बाद उसके पति ने गॉव में ही एक किराएं का मकान दिलवा दिया, जहां वह उसे पत्नी के रूप् में रखा और टयूशन पढ़ाने का काम करने लगा। उस पर ही अपने पति की हत्या करने का संदेह जताया है। एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जामवंत की पत्नी ने शव की पहचान अपने पति के रूप् में की है। कहा कि पुलिस टीम सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
