बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक युवक पर बेटी को फोन पर शादी का झांसा देने, जानमाल की धमकी देने, उसे बदनाम करने की नीयत से उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर भद्दा और गंदा कमेंट करने का आरोप लगाया है। वाल्टरगंज थाना पर दी गई तहरीर में बताया है कि करीब 6- 7 माह पूर्व उसकी मोबाइल पर सीतापुर जिले के कोतवाली सीतापुर थाना क्षेत्र के सादिक पुरवा मोहल्ला निवासी आकाश ने फोन किया। फोन उसकी बेटी ने उठाया, जिस पर वह उसकी बेटी को बातों में फंसा कर शादी का झांसा देने लगा। इस बात की जानकारी होने पर वह अपनी पत्नी के साथ उसके घर सीतापुर पहुंचा, उसके पिता से इस बारे में बात बताया। इस पर आरोपी भड़क गया, जानमाल की धमकी देते हुए बदनाम करने की नीयत से उसकी बेटी की फोटो को इन्स्टाग्राम, वाट्सऐप पर डाल कर भद्दे कमेंट और गंदी बाते लिख कर इधर उधर भेजने लगा। 2 मई को उसने उसकी पुत्री की फोटो इन्स्टाग्राम पर लगाकर उसके गांव एवं जानने वालो के पास भेज दिया। कई नम्बरों से फोन कर उसे भद्दी भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
