बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बेलहरा में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने 50 हजार रूपए के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा, खोखा कारतूस, सोने, चांदी के जेवरात, मोबाइल, 39 हजार रूपए नगदी की बरामदगी हुई।
सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाल्टरगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की।उसकी पहचान गौर थाना क्षेत्र के टड़िअवना निवासी अजय चैहान के रूप में हुई। जिसके खिलाफ वाल्टरगंज, गौर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रूपए का इनाम रखा था। चोरी, स्नेचिंग जैसे मुकदमे में वांछित अजय चैहान ने पूछछताछ के दौरान चोरी और छिनैती के सामान छिपाने की जगह की जानकारी दी। इसके बाद सामान की बरामदगी के लिए पुलिस उसे लेकर बेलहरा ग्राम सभा के नहर पुलिया के पास पहुंची। वहां पहुंचने के बाद झाड़ियों के बीच रखे बैग में छिपाकर रखे तमंचे से उसने अचानक पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बैग से 13 एंड्रायड मोबाइल, सोने का मंगल सूत्र, दो अंगूठी, बाली, झाला, मांग टीका, तीन कील व अन्य सामान बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले उसके एक अन्य साथी गौर बाजार निवासी शिव प्रसाद की पुलिस ने गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर दोनो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।
