बस्ती, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जाने वाली ट्रेनों के समय मे हुआ परिवर्तन। बुढ़वल गोंडा रेलवे खंड पर तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य होने के चलते 22 जून से ट्रेनें कुछ घंटों की देरी से चलाई जाएंगी। 28 जून से कई ट्रेनें निरस्त भी की जाएंगी।

Pre non interlocking के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया है।
इन ट्रेनों के समय मे हुआ परिवर्तन
ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस ( 22 जून को निर्धारित समय से 1 घंटे देर से चलेगी)
गोंडा सीतापुर सवारी गाड़ी ( 25 से 27 जून तक निर्धारित समय से 45 मिनट देर से चलेगी )
कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस
( 29 जून से 1 जुलाई तक 45 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी )
पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस
(26 जून को निर्धारित समय से 45 मिनट देर से चलेगी )
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
( 22 जून को 20 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी )
यशवंत गोरखपुर एक्सप्रेस
( 25 जून को 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी )
गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस
( 1,2 और 4 जुलाई को निर्धारित समय से 2 घंटे देर से चलेगी )
बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
( 1 जुलाई को निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी )
रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
( 1 जुलाई को निर्धारित समय से 3 घंटे देर से चलेगी )
ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचलन सुचारू रूप से होने लगेगा ट्रेनें अपने निर्धारत समय से चलेंगी और ट्रेनों की गति भी बढ़ जाएगी जिससे यात्रियों को और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
