बस्ती। थाना हरैया, परसरामपुर, गौर, छावनी पुलिस, स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। जबकि दो पषु तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, पिकअप पर लदे 9 गोवंशीय पशु की बरामदगी किया है। मुठभेड़ में पकड़े गए पशु तस्कर के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट व चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश लदा हुआ एक पिकअप गोंडा जिले से बस्ती बॉर्डर की ओर आ रही है, जिस पर पुलिस एवं स्वाट टीम ने गोंडा-बस्ती बॉर्डर के सभी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी किया। हर्रैया थाना क्षेत्र के थान्हा खास क्षेत्र में गोवंश लदा एक पिकअप वाहन कीघेराबंदी कर पुलिस टीमों ने रोकने का प्रयास किया, किन्तु पिकअप चालक छावनी थाना के सरकारी वाहन में टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। चारों तरफ से पुलिस से अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पिकअप से उतर कर पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक पशु तस्कर रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के घेरनाजू खान निवासी सलमान के दोनों पैर में गोली लगने के बाद उसे पकड़ा गया, जबकि मौके से दो पषु तस्कर फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल पशु तस्कर को इलाज हेतु सीएचसी हरैया भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से भागे अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मामले में हर्रैया थाना पर बीएनएस, आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण,पशु क्रूरता अधिनियम, एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई है।
