बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा ग्राम पंचायत भवन पर कोटेदार पद के चयन को लेकर आयोजित खुली बैठक के दौरान हुई कहासुनी के बाद सचिव से रजिस्टर छीन कर फाड़ने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सेक्रेटरी ने दर्ज कराया मुकदमा
ग्राम पंचायत सचिव श्याम बिहारी वर्मा ने दुबौलिया पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुकुलपुरा ग्राम पंचायत भवन पर खुली बैठक कर कोटेदार पद के चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच कोटे की दुकान के लिए आवेदन करने वाले गंगा प्रसाद तिवारी ने कार्यवाही रजिस्टर को पुलिस की मौजूदगी में छीन कर फाड़ दिया। इसे लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया । बीडीओ संदीप कुमार सिंह द्वारा फिर से कोटा चयन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिखित आश्वासन पर माने । ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
