बस्ती। मुंडेरवा नगर पंचायत के बोदवल वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर में चोरों ने तीन घरों से लाखों रूपए मूल्य के सोने, चांदी के जेवरात, कपड़ा, नगदी आदि चुरा ले गए। बोदवल गांव मे हुई चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है, वहीं इन घटनाओं से नवागत एसओ को भी चोरों ने चुनौती दी है।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल गांव निवासी गोविंद सिंह के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने ईट खरीदने के लिए रखे 42 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। बगल स्थित नरसिंह के घर में जीने के रास्ते घर के अंदर घुसे चोरो ने घर में सो रहे लोगों के कमरों के दरवाजे मे बाहर से कुडी लगा दी, उसके बाद कमरा खोलकर घर मे रखा बक्सा, आलमारी के ताले तोड़कर करीब 8लाख रूपए मूल्य का सोने, चांदी का जेवर और कपड़ा चुरा ले गए। चोरों ने घर में रखे सिले हुए पैंट शर्ट तक को भी नही छोड़ा। चोर अपना भीगा लोवर और शर्ट छोड़ गये थे, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। बांके सिह के घर का जंगला तोड़कर चोर घर में घुसे किंतु वहां उन्हें केवल तीन सौ रूपये पर ही संतोष करना पड़ा।
चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वार्णिमा सिंह, नवागत थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूना इकट्ठा किया।
बता दें कि अभी बीते 1/2 अप्रैल को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के तिरकौलिया बरगाह गांव में पांच घरों से चोर करीब 56 लाख रूपए के जेवरात और नगदी, बरडाड़ चौराहा स्थित देशी शराब दुकान से एक कैरेट शराब, नगदी, पीएनबी के ग्राहक सेवा केन्द्र से एक लाख रूपए नगदी, तीन लैपटाप, बोदवल से तीन हजार रूपए नगदी, मोबाइल, स्पीकर चुराकर चम्पत हो गए थे। एक घर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए। एक ही रात हुई छह चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में थे। अभी चोरी की इन घटनाओं के करीब 20 दिन बीते थे कि चोरों ने एक बार फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के रात का चैन छीन लिया है।
तिरकौलिया बरगाह में छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए चोर दुखीराम मद्धेशिया के घर के पहली मंजिल पर स्थित कमरों से दो लाख रूपये नकदी, 10लाख रूपये से अधिक का आभूषण, बाबूलाल के ऊपरी मंजिल के दो कमरों से करीब 15 लाख कीमत का दो सोने का हार, दो जोड़ी झुमका, दो जोड़ी टीका, दो झाला, दो नथ, चार अंगूठी, दो जेंट्स अंगूठी, बच्चों का दो चेन, चांदी का पायजेब, चांदी के गिलास, हृदयराम के घर से करीब 10 लाख रूपए मूल्य का सोने, चांदी का आभूषण, श्यामनरायन के घर से करीब 8 लाख रूपए मूल्य का 20थान सोने, चांदी के जेवरात,कृष्णा प्रजापति के घर से करीब 10लाख रूपए कीमत के जेवरात, तीन हजार रूपए नगदी चुरा ले गए थे। मनोज प्रजापति के दरवाजे की कुंडी भी चोरों ने काटा, लेकिन घर मे नहीं घुस पाए थे। मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर स्थित बरडाड़ चौराहे पर स्थित श्यामसुंदर अग्रहरि उर्फ मलिकार के देशी शराब दुकान का ताला तोड़कर एक कैरेट शराब, गल्ले में रखा 15 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया था। शराब दुकान के पास स्थित पंजाब नेशनल बैक के ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख नगदी, तीन लैपटॉप, बोदवल स्टेट शैलेंद्र सिंह के हाते केएक कमरे से तीन हजार नगद, एक मोबाइल, एक स्पीकर उठा ले गये थे।
