सोशल आडिट टीम के सदस्यों ने सीखे मनरेगा कार्यों के सत्यापन के गुर , चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण 

basti

बस्ती। जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों के सत्यापन के लिए सोशल आडिट टीम के सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षित होकर जिले के विभिन्न ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट करेंगे।

 ग्राम पंचायतों में हर वित्तीय वर्ष की साल में एक बार सोशल आडिट की जाती है। जिसे ब्लाक स्तर पर तैनात ब्लाक सोशल कोआर्डिनेटर व चार सदस्यीय सोशल आडिट टीम के सदस्यों के साथ चार कार्य दिवस में पूरा करते हैं। इधर सोशल आडिट शुरू हो गई है लेकिन बहादुरपुर, सदर, गौर , सल्टौआ गोपालपुर समेत विभिन्न ब्लाकों में 45 सोशल आडिट टीम के सदस्य साल भर पहले चयनित तो हो गये थे लेकिन वह प्रशिक्षित नहीं हो सके थे। जिससे सोशल आडिट का कार्य प्रभावित हो रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जिला समन्वयक रामप्रकाश को इन्हें प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया था। 

जिला ग्राम्य विकास संस्थान सभागार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विजय प्रताप यादव, मुकेश कुमार, वरिष्ठ प्रशिक्षक निरंकार लाल श्रीवास्तव, प्रशिक्षक महेश चंद्र पांडेय ने सोशल आडिट टीम के सदस्यों को सोसल आडिट की बारीकियां बताई,  ड्राफ्ट प्रतिवेदन भरने के तौर तरीके सिखाए। बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण 17 मई तक चलेगा। साथ ही 16 मई को सभी सदस्य जिले के एक ग्राम पंचायत में पहुंच कर स्थलीय प्रयोग का प्रशिक्षण लेंगे। उसके बाद यह अपने ब्लाकों में आडिट शुरू कर देंगे। इस मौके पर वृजेंद कुमार, जयप्रकाश श्रीवास्तव, विकास दूबे, विकास, अखिलेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में वीआरपी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *