बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के दुबहिया बरसांव निवासी दीपिका दूबे पत्नी विनय धऱ दुबे ने अपनी सास और ननद पर उसकी ससुराल आए भाई को मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कई दिनो से उसकी अपने मायके वालों से बात नहीं हो पा रही थी। इस कारण उसका भाई संतकबीरनगर जिले के भिटनी खुर्द निवासी विजय शंकर हालचाल जानने उसकी ससुराल पहुंचा। उसके भाई को देखते ही उसकी सास मीना दूबे पत्नी रामजी दूबे, ननद सुष्मिता ने उसे घर में घुसने से मना कर दिदया। पारिवारिक विवाद को लेकर दोनो मिलकर उसका गला दबाने लगी, जिस पर उसके भाई ने बीच बचाव किया तो उसे छोड़कर सास, ननद ने उसके भाई को मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। उसकी चार पहिया गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी सास, ननद के खिलाफ बीएनएस, आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
