बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पूर्वी रेलवे क्रांसिग स्टेशन रोड लखनौरा निवासी राष्ट्रीय महिला परिषद जिलाध्यक्ष ममता चौधरी पत्नी रमेश चन्द्र चैधरी ने डीआईजी, एसपी को पत्र देकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि 21 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9.30 बजे लखनौरा निवासिनी राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला महामंत्री उर्मिला निषाद और उनके पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने पर उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व वारिस, केशरी, शिवमूरत निषाद, दुर्गेश निषाद, वृजेश निषाद, गोपी निषाद, किशन निषाद आदि उसके घर पर चढ आये। ममता चैधरी ने आरोप लगाया है कि विशाल ने उसके कान के पास कट्टा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दिया। उसने मामले की लिखित तहरीर पुरानी बस्ती थाने पर दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने डीआईजी, एसपी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीेकृत कराकर कार्यवाही करने, अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। कहा है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे उसका पूरा परिवार किसी अनहोनी को लेकर डरा सहमा हुआ है।
