आधी रात बाद नवागत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने संभाला बस्ती जिले का कार्यभार

basti

जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाना प्राथमिकता

बस्ती। नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने मंगलवार की आधी रात करीब एक बजे कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में सुशासन एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचे।

नवागत जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, विकास कार्यों की गति तेज करने, शिकायतों के प्रभावी समाधान पर विशेष ध्यान देंगी। आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगीवर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी कृतिका ज्योत्सना संतकबीरनगर, गोरखपुर, बलरामपुर, भदोही में एसडीएम, सीडीओ, मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर पूर्व में कार्यरत रही है। खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव रही। वर्ष 2023 से जनवरी 2025 तक सुल्तानपुर जिले की जिलाधिकारी रह चुकी है।

बस्ती जनपद के जिलाधिकारी पद पर तैनाती से पूर्व वे उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात थी।मूलतः हैदराबाद की रहने वाली आईएएस कृतिका ज्योत्सना ने वर्ष 2010 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और चैथे अटेम्प्ट में वर्ष 2013 में आल इंडिया 30वीं रैंक के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त टापर रही कृतिका ज्योत्सना ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, यूपी के प्रयागराज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की। उनके पिता एसबीएल मिश्र भारतीय वन सेवा में अधिकारी और तेलंगाना के चीफ कंजर्वेटर, मां निरूपमा यूपी सरकार में कार्यरत है। उनके बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा वर्ष 2009 के आईएएस है और उनकी बहन कनिका ज्योत्सना दुबई में स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक में कार्यरत है। जौनपुर जिले के निवासी 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी राहुल पाण्डेय से विवाह होने के बाद कृतिका ज्योत्सना ने यूपी कैडर आवंटित करने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने उन्हे यूपी कैडर आवंटित कर दिया।बस्ती जिले की जिलाधिकारी के रूप में पद का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, एडीएम प्रतिपाल सिंह चैहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार रश्मि यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।