रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा. प्रमोद चौधरी पर धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी देने में मुकदमा

basti

बिना जानकारी धोखाधड़ी से एक्सरे टेक्नीशियन के प्रमाण पत्र पर मेडीवल्र्ड हाॅस्पिटल के रजिस्ट्रेशन का मामला

बस्ती। रेडक्रास सोसायटी के सभापति और मेडीवर्ल्ड हाॅस्पिटल के संचालक डा. प्रमोद कुमार चौधरी लगातार विवादों में फंसते जा रहे है। रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उन पर एक्सरे टेक्नीशियन की तहरीर पर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी, मारपीट, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एक्सरे टेक्नीशियन रफीउद्दीन की शिकायत पर सीएमओ ने डा. प्रमोद चौधरी के हाॅस्पिटल रजिस्ट्रेशन के लिये किये गये आनलाइन आवेदन को निरस्त करते हुए नोटिस जारी की है। कहा है कि जब तक हाॅस्पिटल रजिस्टर्ड नही हो जाता वहां ओपीडी ओपीडी का संचालन नही होगा।पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा निवासी रफीउद्दीन खान का आरोप है कि मेडीवर्ल्ड हाॅस्पिटल के संचालक डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने उनके एक्स रे टेक्नीशियन प्रमाण पत्र का दुरूपयोग किया। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उन्होने सरदार पटेल इन्स्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस लखनऊ से डिप्लोमा किया है। उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी में उनका रजिस्ट्रेशन है । बिना उनकी जानकारी के निजी स्वार्थ में डाक्टर प्रमोद कुमार ने गलत ढंग से उनके डिप्लोमा का इस्तंेमाल कर पने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करा लिया। पता चलने पर जब उसने इस बात की शिकायत की तो डाक्टर ने संदेश देकर उसे अपने अस्पताल पर बुलवाया । हास्पिटल पहुचने पर डाक्टर ने कहा कि जब से मैने अस्पताल खोला और रजिस्ट्रेशन कराया है तब से तुम्हारा डिग्री लगा है । धमकी दिया कि चुपचाप बैठ जाओ हल्ला मत करो। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी डाक्टर ने उन्हे भद्दी भद्दी गालियां दी, कहा कि यहां से भाग जाओ नही तो बहुत मारे जाओगे । सार्टिफिकेट के बारे मे पुनः पूछने पर डॉक्टर ने अपने स्टाफ सत्येन्द्र दुबे व अन्य को बुला लिया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारते हुए धक्का देकर उन्हे अस्पताल से बाहर ढकेल दिया गया। मामले में उनके खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।