बस्ती। सोनहा पुलिस, स्वाट टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटर साईकिल बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में एक बस्ती,एक सिद्धार्थनगर, एक गोण्डा जनपद का निवासी है। बरामद मोटर साईकिलें जिले के विभिन्न स्थानों से चुराई गई थी।
एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र के सवित्री विद्या विहार भानपुर में परीक्षा देने गए बनटिकरा निवासी जय कौशल की मोटरसाइकिल 26 दिसम्बर 2024 को चोरी हो गई थी। मामले में उसके भाई राज कौशल ने छह जनवरी को सोनहा थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।
वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर
सोनहा पुलिस, स्वाट टीम द्वारा अइला घाट पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गौर थाना क्षेत्र की ओर से दो मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें रोक कर नाम, पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गई। उनके द्वारा वाहन से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए जाने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि दोनों गाड़ियां चोरी की है । जिसके बाद उनके कब्जे से बरामद मोटर साईकिलों को कब्जे में लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच और मोटर साईकिल बरामद हुई।
बस्ती, गोण्डा, सिद्धार्थनगर के निवासी है पकड़े गए चोर
पकड़े गए मोटर साईकिल चोरों की पहचान बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी कृष्णमणि पाण्डेय (38), सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र के भुईगांवा निवासी विक्रम गौतम (22), गोण्डा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कुक नगर टोला झुनखुनिया अहिरनडीह निवासी मुकेश यादव (26) के रूप में हुई। उनके पास से सात चोरी की मोटर साईकिल, दो मोबाइल बरामद किया गया।
जिले के इन स्थानों से चुराई गई थी मोटर साइकिलें
पूछताछ में उनके द्वारा हर्रैया तहसील हरैया, जिला महिला चिकित्सालय, भानपुर के निकट स्कूल के सामने, ओपेक चिकित्सालय कैली, कचहरी के पास से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सोनहा थाना पर पकड़े गए तीनों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया ।’
