बस्ती।
कलेक्ट्रेट सभागार में तीन अलग- अलग बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक में डीएम रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग माह के अंत तक प्रत्येक दशा में सुधार लाना सुनिश्चित करें। डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें।
शत प्रतिशत विभागीय लक्ष्य पूर्ण करें अधिकारीःडीएम
अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, समाज कल्याण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड, एक्सियन विद्युत, नलकूप विभाग के अधिकारियों द्वारा संतोजनक उत्तर न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करें। निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने की जो डेडलाईन दी जाती है, उसे समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय।
स्वयं की देखरेख में करें आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों की समीक्षा स्वयं अपने देख-रेख में करें, शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर पोर्टल पर समयान्तर्गत अपलोड किया जाय। मुख्यमंत्री संदर्भ (जनता दर्शन), शासन संदर्भ से संबंधित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कहा कि जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय।कहा कि शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें।
लक्ष्य अनुरूप वसूली में शिथिलता मिली तो होगी कठोर कार्यवाही
वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवर्तन कार्याे, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली से जुड़े समस्त अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा शिथिलता बरती गई तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से ले और विशेष रूचि लेकर वसूली लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, सम्भागीय परिवहन, विद्युत, मण्डी, खाद्य सुरक्षा, श्रम, वाणिज्य कर, बाट-माप व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आरएस दुबे, एसडीएम शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, एआरटीओ पंकज सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, एक्शियन मनोज कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
