बस्ती। जिले के चार थाना क्षेत्रों में मारपीट के पांच मामलों में 19 नामजद, अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर निवासी नूर खातिजा पुत्री अकबर अली ने गांव निवासी वारिश अली, उसकी पत्नी सादिया, उसकी मां व शकीना पत्नी गौस अली पर अनायास लाठी डंडे से मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रन्ट पूर्वी गोपाल जोतिया निवासी शेष कुमार ने छावनी थाना क्षेत्र के रमहठिया (शंकरपुर) निवासी चन्द्रशेखर, परसरामपुर थाना क्षेत्र के बदरापुर निवासी शोभाराम व पांच- छह अज्ञात पर मामूली विवाद को लेकर गाली और जान से मारने की धमकी देने, कार का शीशा, बोनट तोड़ देने का आरोप लगाया है। परसरामपुर थाना पर दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपनी बहन के घर टेढ़ाघाट बहूभोज कार्यक्रम में आया था। पूर्व में 17 मई को बारात में मामूली विवाद की बात को लेकर आरोपी बहूभोज कार्यक्रम में आने के दौरान उसे गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए। उसकी कार का शीशा, बोनट तोड़ दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी पिंटू ने गांव निवासी नागेन्द्र, दुर्गेश, श्रवण, वीरेन्द्र, सत्येन्द्र व कुछ अज्ञात पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रुधौली थाना क्षेत्र के चौबेपुर निवासी मजीबुन्निशा पत्नी शकील अहमद ने गांव निवासी चार लोगो पर दरवाजे पर चढ़कर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि खेत में मेड़ बांधने को लेकर आरोपियों ने दरवाजे पर चढ़कर गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। सोनहा थाना क्षेत्र के परसा बुजुर्ग दरियापुर जंगल (टोला सोनहटिया ) निवासी ओम प्रकाश ने गांव निवासी तुलसीराम मौर्या, उसके पुत्र लाखू, लालू, दिनेश पर जमीनी रंजिश को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने, बीच बचाव करने आए राम औतार, नीवर, सुगना देवी, धर्मेन्द्र चौहान को भी मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सभी मामलों में तहरीर के आधार पर सम्बन्धित थाना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
