गंभीरता से लिया जाएगा राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही: मण्डलायुक्त
बस्ती। आयुक्त सभागार में कर-करेतर, राजस्व एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कर करेतर राजस्व वसूली, लंबित प्रकरणों के निस्तारण, भू-अभिलेखों के अद्यतन, अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था, भूमि विवादों से संबंधित मामलों की समीक्षा की। कर-करेतर, राजस्व वसूली को प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड में संचालित किये जाने का निर्देश दिया। जाए। कहा कि जिन विभागों की वसूली प्रतिशत कम है, वे अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए, जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
निर्देशित किया कि अवैध कब्जा, अवैध खनन, भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर विवादों का समाधान करें ताकि आमजन को राहत मिले और अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सके।

पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। तीनों जिले के पुलिस अधीक्षको को निर्देषित किया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, रात्रि गश्त को नियमित रूप से किया जाए। कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थो पर विषेष निगरानी रखें, पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिष्चित की जाय।
अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, डीएम बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर, संतकबीरनगर आलोक कुमार, एडीएम प्रतिपाल सिंह चैहान, सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, संतकबीरनगर जय प्रकाश, आरटीओ फरीउद्दीन, खान अधिकारी प्रषान्त यादव, मण्डल के तीनों जनपद के एसओसी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, राजेश रसाल उपस्थित रहे।
