बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान हरिश्चंद्र यादव (45) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि किसान हरिश्चंद्र रात में निमंत्रण से वापस आकर अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे, जहां सुबह उनका शव मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
