नगर थाना क्षेत्र के चंदो गांव के पास कुआनों नदी मे अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव की शिनाख्त के लिए उसे जिला अस्पताल के मर्चरी मे रखवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चंदो के पास कुआनों नदी मे एक 35 वर्षीय युवक का शव नदी मे उतराता देखकर लोगों की भीड जमा हो गई। युवक पैंट शर्ट पहने हुए था। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नगर पहुँचे । गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्ती के लिए आसपास के लोगों से काफी प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से गुमशुदा हुए व्यक्तियों की सूचना मांगी है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
