बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौराहे पर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे कार व ट्रक की भिड़ंत में कार सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के पचखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना असनहरा पुलिस चौकी पर दी। कार में फंसे दोनो को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। इलाज के लिए उन्हे एम्बुलेंस से सीएचसी बेवां भेजा।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के मुगल सराय थाना क्षेत्र के मुगलसराय निवासी दिलीप विश्वकर्मा अपने साथी महराजगंज जिले केे कपिलवस्तु निवासी लवकुश वर्मा के साथ कार से नेपाल जा रहे थे। अभी वह बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि कार चालक को नींद आ गई और वह आगे जा रही ट्रक के पीछे से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के पचखड़े उड़ गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग जगे और इसकी सूचना असनहरा पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक व उसके साथी को फाटक तोड़कर बाहर निकाला। दोनों की हालत गंभीर देख एंबुलेंस बुलाकर दोनों को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेवा भेजा। घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को लोगों की मदद से सड़क के बगल कर आवागमन चालू कराया।
