वार्षिक खेलकूद दिवस में बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर खूब बजी तालियां

basti

बस्ती। बनकटी विकास खण्ड के फुन्नन सिंह गौरी देवी कान्वेंट स्कूल महादेवा पगार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेल दिवस का अतिथियों ने शुभारंभ किया। गुब्बारों के उड़ने के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। पहले दिन स्कूली बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। दौड़, लांग जंप, हाई जंप, खो-खो, रोप पोलिग, फाइबर प्लेट, क्रिकेट, रस्साकशी, बैलून रेस, सिफरिंग रेस आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से अतिथियों, उपस्थितजनों का दिल जीत लिया। बीच- बीच मे( चीयर्स गर्ल ) टीमों का उत्साह बढ़ाती रही।


मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है और शिक्षा के साथ खेलकूद में भी उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए। सुमित्रा सिंह ने बच्चों का उत्साहबर्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक विशाल सिंह ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास बल्कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन को भी मजबूत बनाता है। कार्यवाहक प्रबन्धक रामायण सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए उन्हे उचित मंच दिया जाता है, ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाते है जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ, अभिभावक, विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।