एक साल में ही बिगड़ गई करोड़ों खर्च कर बनी सड़क की सूरत

basti

बस्ती। जिला मुख्यालय से मुंडेरवा होकर गोरखपुर जाने वाली सड़क सफाई कर्मियों की उदासीनता, ग्रामीणों की लापरवाही की भेंट चढ़ जा रही है। साल भर पहले करोड़ों रुपए लागत से तैयार हुई यह सड़क जगह-जगह टूट कर जमींदोज हो रही है, लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
बस्ती से कांटे होकर गोरखपुर जाने वाली इस सड़क के किनारे स्थित जिगना गांव में मुख्य मार्ग जगह-जगह टूट कर बिखरने लगा है। यह समस्या राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। यहां सबसे अधिक परेशानी इस गांव में तैनात सफाई कर्मचारियों ने खड़ी कर दिया है। एक तरफ जहां वह नालियों की सफाई नहीं करते हैं, वहीं कूड़े के ढेर लाकर इसी सड़क के किनारे जमा पानी में डाल देते है। नतीजा यह है कि घरों के गंदा पानी व कूड़े के ढेर पर जब वाहन गुजरते हैं तो सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है और राहगीर इसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
राहगीर राम प्रवेश, संतराम यादव, विवेक मिश्र, राम रहीस आदि ने बताया कि सड़क बनने के बाद ही इसके किनारे सफाई कर्मचारी कूड़ा लाकर डालने लगे। जहां घरों से निकला गंदा पानी, कूड़ा डंप होने लगा। इससे सड़क के किनारे खतरनाक गड्ढे बन गए और हम लोगों के लिए इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है।
इस बावत पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हरेराम प्रसाद ने बताया कि गांव में जाकर ग्रामीणों व सफाई कर्मचारियों को नालियों की सफाई करने के साथ ही सड़क के किनारे पानी व कूड़ा न गिराने को कहा जा रहा है। बताया कि टूटी सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाएगी।