बस्ती । जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर अपना बैंक जिला सहकारी बैंक अभियान के तहत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक की वर्तमान स्थिति, विस्तार, उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर विचार किया गया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि बैंक सब प्रकार की कठिनाईयों से बाहर निकल चुका है और ढाई करोड़ के लाभ में हैं। बस्ती और संतकबीर नगर जनपद में कुल 19 शाखायें अपनी सेवायें दे रही हैं। बैंक द्वारा 160 सहकारी समितियों को 15 लाख रूपये का व्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया गया है। बैंक अब एटीएम सेवायें भी दे रहा है।

बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंको की तुलना में सहकारी बैंक ऋण पर 1/2 से एक प्रतिशत ब्याज कम लेता है, निवेश पर 1/2 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देता है। कहा कि, जिला सहकारी बैंक प्रतिष्ठापरक नीति के तहत अब व्यवसायिक, औद्योगिक, व्यक्तिगत लेन-देन के लिए पूरी तरह से तैयार है। नागरिकों व्यापारियों, उद्योगपतियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या मे बैंक में खाता खोलकर ‘सहकार से समृद्ध’ योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को साकार करने, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर के नीतियों के तहत बैंक को सब प्रकार से आगे बढाने में सहयोग करें।
बैठक में संचालक मण्डल सदस्य अजय पाण्डेय, पूर्व सदस्य बाबू राम सिंह, नगर पंचायत, नगर प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल अग्रवाल, व्यापारी अभिषेक गुप्ता, प्रहलाद मोदी, अरबन कोआपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय, बैंक के पूर्व डायरेक्टर रामशंकर यादव, भाजपा नेता श्वेतांक शेखर सिंह, विनय सिंह, अधिवक्ता पवन दूबे, सिद्धान्त दूबे, विकास शर्मा, रोहित शुक्ल, रमेश चौधरी, जिला शासकीय अधिवक्ता चतुर्भुज पाठक, विश्व हिन्दू परिषद विभागाध्यक्ष एवं विवेकानन्द इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, हरिओम प्रकाश उर्फ लल्ला, व्यापारी नेता सुभाष शुक्ला, बैंक के सचिव/ सीईओ राहुल रोज सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक रत्नेश पाल, अमित प्रबोध, रवि सिंह, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शिक्षक नेता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने हिस्सा लिया।
