बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्रके गजपुर निवासी ग्रीशा देवी पत्नी मंगल प्रसाद के घर में घुसे चोर नगदी, जेवरात, बाइक चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। किसी को चोरों की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस को दी गई तहरीर में ग्रीशा देवी ने बताया है कि वह अपनी बहन के घर गई थी। 23 मई की रात परिवार के अन्य सदस्य छत पर सो रहे थे। इस बीच रात में किसी समय चोर घर में घुस गए। घर में घुसे चोर आलमारी में रखा 37 हजार रूपए नगदी, दो सोने की चेन, दो अंगूठी, एक मांगटीका, मंगल सूत्र, नाक की कील, तीन लाकेट, दो झुमका, सुई धागा, चांदी की कमर करधन, घर के अंदर खड़ी बाइक चुरा ले गए। चोरी की जानकारी दूसरे दिन सुबह करीब पांच बजे हुई। जब उसकी बेटी सोकर उठी और नीचे पहुंची तो सामान अस्त व्यस्त देखा। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
