बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव मे एक घर से चोर लाखों रूपए के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। सुबह नींद खुलने पर परिवार वालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी रजनीश मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया है कि गुरूवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। इसी बीच रात्रि लगभग एक से चार बजे के बीच जंगले के रास्ते अज्ञात चोर घर मे घुस गए और घर मे रखा सोने की तीन चैन,आठ अंगूठी,एक झुमकी, एक हार, एक झाला सेट, एक सुईधागा, पाँच जोडी पायल,एक पावजेब,दस सेट बिछिया, एक माथ बेदी,तीन नाक की नथ,दो चाँदी की अंगूठी, एक कान का फूल,एक सेट चाँदी का कंगन,एक सेट बच्चे का ऊँ का लॉकेट, एक सेट बच्ची का पायल,एक मारवाडी नथुनी, दो हाथ चाँदी का पलानी, मंगल सूत्र, 15हजार रूपये नगदी आदि चुरा कर चम्पत हो गए। चोरी की भनक परिवार को नहीं लगी। सुबह आँख खुलने पर कमरे मे रखा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा मिला। कुछ देर बाद पता चला कि घर से थोड़ी दूर पर स्थित सागौन के बाग मे सामान का बिखरा हुआ कवर फेंका पड़ा है। बताया कि चोर लगभग बीस लाख रूपये के जेवरात चुरा ले गये।
थाना प्रभारी नगर चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
