दबंगों का कहरः पहले बोया लहसुन उखाड़ा, फिर घर में घुसकर मारा पीटा

basti

न्याय की जगह पुलिस ने पीड़ित का ही कर दिया शांतिभंग में चालानः पीड़ित पक्ष ने डीआईजी से लगाया गुहार

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर में दबंगो ने बोया गया लहसुन उखाड़ कर फेंक दिया, विरोध करने पर घर में घुसकर महिलाओं, पुरूषों, बच्चों को मारा पीटा, जाति सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना देने के बावजूद मुकामी पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्आ पीड़ित पक्ष का ही शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिए डीआईजी से गुहार लगाया है।रामपुर निवासी उर्मिला देवी पत्नी कुलदीप ने डीआईजी को दिये पत्र में कहा है कि 23 अक्टूबर की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे गांव निवासी फैजान अहमद, सूफियान अहमद, जुबेर अहमद, जमील अहमद, शमशाद अहमद, भोलू, कादिर आदि उसकी देवरानी गीता द्वारा बोये गये लहसुन को उखाड़कर फेंकने लगे, विरोध करने पर जाति सूचक गालियां दी। घर में घुसकर उसकी देवरानी गीता, देवर सन्तोष और बच्चों को मारा पीटा। घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और तहरीर देने के बावजूद मुण्डेरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, उल्टे उसके देवर का शांति भंग में चालान कर दिया। उसने मामले की जांच और चोटों का डाक्टरी मुआयना कराने, दोषियांे के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है।