नवागत डीएम ने बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जन सुनवाई

basti

निवार्चक नामावलियों के विषेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बस्ती। नवागत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने आधी रात बाद पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन बुधवार की सुबह बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंधन समिति पदाधिकारियों, स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई की। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत की। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों पर केवल औपचारिक कार्रवाई न करें, बल्कि वास्तविक समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और न ही बिना समाधान के फाइल बंद की जाए। कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में नियमित रूप से जन सुनवाई करें और जनता से संवाद बनाए रखें।


जिलाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निवार्चक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एडीएम को निर्देशित किया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम सफल बनाएं।बताया कि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसम्बर को होना है, आलेख्य प्रकाशन के बाद दावें एवं आपत्तिया दाखिल किए जाने की अवधि 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक है। इस अवधि में प्राप्त दावेें एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किए जाने की अवधि 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 है तथा निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाना है।


एडीएम ने बताया कि बीएलओ द्वारा निर्वाचको को सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र 6 एवं घोषणा प्रपत्र एकत्र करना, गणना प्रपत्र को भरने व ईआरओ/एईआरओ को जमा करने में निर्वाचक की सहायता करना, प्रत्येक निर्वाचक के घर कम से कम तीन बार भ्रमण करना आवश्यक है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, कांग्रेस के बाबूराम सिंह, आम आदमी पार्टी के कुलदीप जायसवाल, माकपा के केके तिवारी, बसपा के अरविन्द कुमार, सपा के जावेद पिण्डारी, अपना दल एस के षिव कुमार चैधरी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शत्रुध्न पाठक, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनोज प्रकाष, हिमांषु कुमार, उमाकान्त तिवारी सहित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।