बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेडखानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सोनहा थाना पर दी गई तहरीर में कहा है कि 3 मई को गांव में शादी थी। वह शादी वद्वारपूजा सम्पन्न होने के बाद रात में वह अपने घर पहुंची। गर्मी अधिक होने के कारण दरवाजा खोलकर वह बच्चों के साथ सो गई। इस बीच गांव निवासी मुलायम उसके कमरे में घुस गया और उसके बगल में जाकर सो गया, इसके बाद उसने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने इस बात का विरोध जताया तो आरोपी, उसके पिता व अकबर ने इस बारे में कहीं जुबान न खोलने का दबाव बनाया, उसे डराया धमकाया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
