दुकान में हुई चोरी का खुलासा , ड्राई फ्रूट , जेवरात , नगदी समेत एक गिरफ्तार

basti

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नन्दनगर निवासी एक दुकान का शटर तोड़कर चोर ड्राई फ्रूट, तेल आदि सामान और डेढ़ लाख रूपए से अधिक की नगदी चुरा ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गए सामान और नगदी की बरामदगी की।
नन्दनगर निवासी लक्ष्मी नाथ मौर्या के अनुसार 17/18 मई की रात चोर उसकी दुकान के शटर को तोड़कर दुकान के अंदर रखा काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट , अंजीर, तेल आदि सामान और गल्ले में रखा एक लाख 55 हजार रूपया चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी दुकान का शटर टूटा देखकर हुई। मामले की सूचना उसने परसरामपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफल रही। पुलिस के अनुसार चोरी की घटना हरैया थाना क्षेत्र के महाखर गांव निवासी रामू वर्मा ने की थी। श्रृंगीनारी के पास से उसकी गिरफ्तारी कर उसके पास से चोरी किया गया 4 किलो काजू, साढ़े तीन किलो बादाम, 2 पैकेट अखरोट के अलावा एक पीले पर्स के अंदर तीन जोड़ी पायल, एक कमरबंद , एक जोड़ी हाथ पलानी, 19 बिछिया , सोने की एक अंगूठी , एक लॉकेट , लेडीज घड़ी , एक जोड़ी कान की बाली , तीन मोबाइल, 16 हजार 800 रुपए नगदी की बरामदगी की। चोरी गए सामान और नकदी की बरामदगी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय रवाना किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *