बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बरड़ाड बोदवल स्थित जनसेवा केन्द्र का ताला तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में तीन चोरों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी गया तीन लैपटाप, मोबाइल, 6 हजार रूपए नगदी, एक बाइक, एक गड़ासा की बरामदगी की गई है। पकड़े गए चोरों की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के हरखौलिया उर्फ मटियरिया निवासी अभिषेक यादव, अखिलेश यादव, विपिन यादव के रूप में हुई है।
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि 1/2 अप्रैल की रात बरड़ाड बोदवल स्थित सीएसपी (जन सेवा केन्द्र) का ताला तोड़ कर चोरी करने के मामले में मुण्डेरवा थाना पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले का खुलासा करने के लिए टीम लगी थी। मुण्डेरवा पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास में चोरी करने वालों के नाम प्रकाश में आए। जिन्हे मुखबिर की सूचना पर गोदमवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हे न्यायालय रवाना किया गया। बताया कि बरामद गड़ासा का प्रयोग वह चोरी करने के औजार के रूप में करते थे। पकड़े गए तीनों युवकों के अन्य आपराधिक संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चोरी की घटना में पकड़े गए तीनों चोरों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच है।
