चोरी की योजना बनाते तीन अर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार

basti


बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस, सर्विलांस टीम ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी करने के उपकरण, चोरी के 10 मोबाइल की बरामदगी की है।  सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़रखास स्कूल के पीछे बाग में कुछ चोर बैठ कर चोरी करने की योजना बना रहे है। जिसके आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने बाग में घेराबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्त में ले लिया। मौके से चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण चाभी गुच्छा, राड, टार्च, पेचकस, खुर्पीनुमा धारदार छोटा औजार, कैची व चोरी की 10 मोबाइल बरामद हुई। पूछताछ में उनकी पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के वर्दमान जिले के वनवाहन थाना क्षेत्र के सिदूली निवासी साहिल कुमार पासवान, झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ निवासी अमर कुमार, बिहार राज्य के भागलपुर जिले के पिपरैती थाना क्षेत्र के पिपरैती निवासी मोहम्मद जान निसार के रूप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुरानी बस्ती थाना पर तीनो के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने उन्हे न्यायालय रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *