महंथ राजू दास का पुतला दहन करने में तीन सपा नेता गिरफ्तार

basti


बस्ती। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित सपा के तीन नेताओं ने कुदरहा बाजार में मंहथ राजू दास का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वाले सपा नेताओं समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश यादव माही, सपा नेता संतोष यादव, सर्वजीत यादव को कुदरहा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के लिए रात से ही घरों पर दबिश दे रही थी पुलिस


     गुरुवार को सोशल मीडिया पर महंत राजू दास का पुतला दहन होने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लालगंज पुलिस पुतला दहन करने वाले सपा नेताओं के घर पर रात में ही दबिश देना शुरू कर दिया था। अखिलेश यादव माही का आरोप है कि रात लगभग 12 बजे एसओ लालगंज हमराहियों के साथ पहुंचे, उनके पिता को पकड़ कर थाने लेकर चले गए। पुलिस ने उनके पिता और माता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया।जिसके बाद गुस्साए सपा नेताओं ने कुदरहा बाजार में शुक्रवार को महंत राजू दास का पुतला दहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *