बस्ती,। जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम रवीश गुप्ता ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में चिन्हित किए गए 2047 सैम बच्चों में से अब तक 1342 बच्चों को दवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। शेष बच्चों को शीघ्र दवाएं उपलब्ध कराने का सम्बन्धित को निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी को संयुक्त रूप से साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। एनआरसी में बच्चों की भर्ती की कम संख्या को देखते हुए आरबीएसके टीम को सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश दिया।
पोषण स्थिति की शत प्रतिशत फीडिंग का दिया निर्देश
पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की जानकारी, उनकी पोषण स्थिति की फीडिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करने, पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से वास्तविक समय में डेटा उपलब्ध कराने, नियमित रूप से अद्यतन करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
शौचालय, पेयजल, और लर्निंग लैब से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि शौचालय निर्माण कार्य के अंतर्गत 12 परियोजनाएं , पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत 10 परियोजनाएं अब तक आरंभ नहीं हुई हैं। सभी अनारंभ कार्यों को शीघ्र आरंभ करने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। लर्निंग लैब के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया में अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ आरएस दूबे, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, एसडीएम शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, शत्रुघ्न पाठक, ईओ नगर पालिका सुनिष्ठा सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, सीवीओ राजेश कुमार, बीडीओ, सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
