दो पत्रकारों को पितृशोकः दी गई श्रद्धांजलि

basti

बस्ती। नेशनल प्रेस क्लब द्वारा शोक सभा आयोजित कर दो पत्रकारों के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर उजाला के पत्रकार अमर वर्मा व रविन्द्र तिवारी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने शोकाकुल परिवारों को दुःख की इस घड़ी में साहस प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
लोहिया काम्प्लेक्स स्थित ई मीडिया कार्यालय पर आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता नेशनल प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने की। वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि माता पिता की रिक्तता असहनीय होती है।अमर वर्मा ने तीन माह के भीतर अपने माता पिता दोनो को खोया है। बनकटी के पत्रकार रविन्द्र तिवारी के पिता का गुरूवार को निधन हो गया। दोनो शोकाकुल परिवारों से खुद को जोड़ते हुए कहा कि हम सभी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि माता पिता की प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हर व्यक्ति की स्थायी पूंजी होती है। शोकसभा मे नेशनल प्रेस क्लब संस्थापक राजेन्द्रनाथ तिवारी, संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, संदीप गोयल, सतीश श्रीवास्तव, वसीम अहमद, धनंजय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, मनोज कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, आलोक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार शुक्ल, सत्येन्द्र्र सिंह भोलू,,राकेश तिवारी, मिर्जा ज़मीर अहमद, अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।