अधिवक्ता के अपहरण बाद हत्या में वांछित दो और गिरफ्तार,चार पहुंची संख्या

basti


बस्ती। अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव अपहरण, हत्याकाण्ड में वांछित फरार चल रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने एकडंगी मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर अपहरण व हत्या में प्रयुक्त दो डंडा, स्कार्पियो वाहन की बरामदगी की है। 

मृत अधिवक्ता की पत्नी ने दर्ज कराया था अपहरण बाद हत्या का मुकदमा
बता दें कि 25 जनवरी को रात करीब आठ बजे अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव का हरैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर तिवारी गांव के पास से अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर चौरवा में हत्या बाद लाश को पेट्रोल पम्प के पास फेक दिया गया था। मामले में मृत अधिवक्ता की पत्नी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी उमा यादव की तहरीर पर हर्रैया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गंगाराम निवासी रणजीत यादव, संदीप उर्फ मोनू यादव, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी सोहित उर्फ विनय यादव व सात- आठ अज्ञात के खिलाफ हर्रैया थाना पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच दो की हुई थी गिरफ्तारी

अधिवक्ता के अपहरण और हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय गेट के पास मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। अधिवक्ताओं के बढ़ते दबाव के बीच मामले में नामजद रणजीत यादव, सोहित उर्फ विनय यादव को 28 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पूरे बेचू गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से एक स्वीफ्ट कार बरामद की थी जो वे घटना के बाद से प्रयुक्त कर रहे थे। पुलिसिया पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया था कि अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव कहने के लिए उनके रिश्तेदार थे, लेकिन हर कदम पर वे उनका विरोध करते, मुकदमा पर मुकदमा लादते जा रहे थे। जमीनी मामले में भी वे विपक्षियों का साथ दे रहे थे,सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी हत्या किया जाना स्वीकारा था। पुलिस की जांच में तीन अन्य के नाम भी अपहरण और हत्या की घटना में प्रकाश में आए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

दो और वांछित गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त दो डंडा, स्कार्पियो बरामद

इसके बाद पांच फरवरी को मामले में दो और वांछितों हर्रैया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गंगाराम निवासी संदीप यादव उर्फ मोनू, अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुखबिर की सूचना पर उन्हे हर्रैया थाना क्षेत्र के थान्हा खास के एकडंगी मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

अपहरण, मारपीट बाद अधिवक्ता पर चढ़ा दिया था स्कार्पियो

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनो की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे अपने परिजनों से मिलने घर जाने की फिराक में थे। बताया कि उनके कब्जे से अपहरण और हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन, दो डंडा की बरामदगी की गई है। बताया कि मामले में पूर्व में ही दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में गिरफ्तार संदीप यादव उर्फ मोनू, अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र ने बताया है कि चन्द्रशेखर यादव उनके पूरे परिवार पर मुकदमें पर मुकदमें थोपते जा रहे थे जिससे वे लोग आजिज आ चुके थे। इस कारण उनका अपहरण कर उनके ऊपर स्कार्पियों चढ़ाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तारी बाद दोनो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है। घटना में वांछित हर्रैया थाना क्षेत्र के किशुनपुर  मौजा थान्हा खास निवासी आदित्य कुमार यादव की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *