बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर स्थित एसएन पैरा मेडिकल के प्रबन्धक के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी मीरा कुमारी पुत्री सनातन भारती का आरोप है कि उसने और उसकी बहन ने एएनएम का कोर्स करने के लिए एस.एन. पैरामेडिकल के प्रबन्धक अभिषेक दूबे से बात की। उनके द्वारा बताया गया कि उनका कालेज अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। इसके बाद उनके कहने पर दोनो बहनों ने नामांकन फीस का 50 हजार रूपए जमा कर रसीद प्राप्त कर लिया। छह माह बाद प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि उनके कालेज की मान्यता रद्द हो गई है, लेकिन आप लोगो का पैसा औश्र समय का नुकसान नहीं होने देंगे। इस तरह की बात कर उनके द्वारा परीक्षा दिलाने, एडमिट कार्ड बनवाने, सर्टिफिकेट के लिए बारी- बारी से एक लाख 50 हजार रूपए ले लिया गया। धोखाधड़ी कीजानकारी बाद जब आरोपी प्रबन्धक से रूपया वापस मांगा तो उसने गाली दी और पैसा वापस नहीं किया। 7 जून 2022 को हुए धोखाधड़ी के मामले में आरोपी प्रबन्धक के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, गाली देने की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
