आग में जले अरमान तो रूधौली पुलिस बनी पीड़ितो का सहारा, शादी के सामान की व्यवस्था कर एसएचओ ने पत्नी संग किया कन्यादान ,पेश किया मानवता की मिशाल

basti


बस्ती। रुधौली क्षेत्र के ग्राम नटाईकला में अग्निकांड में गांव के तीन घर जलकर खाक हो गये। आग ने गब्बू लाल, रामआसरे, श्रीचंद के घरों को पूरी तरह खाक कर दिया। घरेलू सामान, अनाज, वस्त्र, और जरूरत की चीजें भी जलकर राख हो गईं।
आग लगने से गब्बू लाल का परिवार संकट में आ गया। उनके घर में बेटी की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। शादी के लिए वर्षों से जोड़े गए जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, वधू-सज्जा का हर सामान आग में नष्ट हो गया। पूरा परिवार गहरे सदमे में था और यह चिंता सता रही थी कि अब शादी की रस्में कैसे पूरी होगी। ऐसे में रूधौली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे को इस बात की जानकारी मिली तो वे और उनकी पत्नी रूबी दुबे पीड़ित परिवार के लिए फरिश्ता बन गये। उन्होंने न केवल परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि बिटिया की शादी की पूरी जिम्मेदारी स्वयं अपने कंधों पर ले ली। 27 मई  को बिटिया की शादी को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया। स्वयं पत्नी संग कन्यादान कर एक मिसाल पेश की। शादी की समस्त व्यवस्था, बारातियों के स्वागत, भोजन, पंडाल, सजावट, संगीत आदि की जिम्मेदारी थाना रुधौली के समस्त पुलिस स्टाफ ने उठाई। शादी पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई।
इस मानवीय पहल के साथ रुधौली पुलिस ने तीनों प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था भी की, राशन, बिस्तर, बर्तन, कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान मुहैया कराये ताकि पीड़ित परिवार एक बार फिर सामान्य जीवन की ओर लौट सकें। रुधौली पुलिस के इस मानवीय पहल की लोग सराहना कर रहे है।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने कहा कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी है। यह हमारा नैतिक और मानवीय कर्तव्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *