बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी तेज हो गई है। इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आईवाईए के उत्तर प्रदेश चेयरपर्सन पीयूषकांत मिश्रा, सेक्रेटरी अमित गर्ग, पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह, सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों के चल रहे अभियान के तहत योग दिवस प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जा रहा है। योग और प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा स्वस्थ रहने के तरीके बताए जा रहे है।
औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे योग पार्क कार्यक्रम में योगाचार्य योग साधकों को योग प्रोटोकाल का निरंतर अभ्यास करा रहे है। आईवाईए के जिला संयोजक योगाचार्य राम मोहन पाल, योगाचार्य सन्नो दुबे ने उद्यान विभाग के पार्क में आने वाले योग साधकों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया। आंख, नाक, कान, माइग्रेन के लिए जल नेति कराया, इससे होने वाले लाभ बताए। योग साधकों को ग्रीवा चालन , स्कंद चालन , सर्वांगासन ,चक्रासन , हलासन पश्चिमोत्तानासन एवं भस्त्रिका, कपालभाति ,अनुलोम विलोम, उज्जायी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया। बताया कि प्राणायाम, योगाभ्यास नियमित रूप से करने से आजीवन निरोगी रहा जा सकता है, बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
आईवाईए के इस पहल की सराहना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संदीप गोयल ने सदस्यों का आभार प्रकट किया। कहा कि निरोगी जीवन के लिए सभी को योग करना चाहिए। अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए।
योग पार्क शिविर में सुनील सिंह , सौरभ सिंह , सुभाष चौधरी , स्वीटी सिंह , पूनम चौधरी , डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल , अजय श्रीवास्तव , आशीष श्रीवास्तव ,शिवेंद्र , सन्तोष भारद्वाज , विनोद मिश्र , बैजनाथ , राधेश्याम , अशोक यादव , सूर्य प्रताप ,भूपेंद्र चौधरी , शिवकुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।
