सरकारी योजनाओं से वंचित बुजुर्ग की मदद को युवाओं ने बढ़ाया हाथ

basti

बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के तिघरा गांव में रहने वाले सीताराम उर्फ हटाऊ यादव लंबे समय से सरकारी योजनाओं से वंचित चले आ रहे हैं। अपने ही गांव में दूसरे के घर में रहकर जीवन यापन कर रहे हटाऊ यादव अब तक न तो किसी राशन कार्ड का लाभ ले पाए और न ही पेंशन, आवास जैसी किसी भी सरकारी सुविधा का। सरकारी दस्तावेजों में सिर्फ वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज है।
ऐसे मुश्किल हालात में अभिनन्दन सिंह,विशाल सिंह टीम ने आगे बढ़कर इंसानियत की मिसाल पेश की। टीम ने हटाऊ यादव को कम्बल, चमनपरास और 11 सौ रुपये नकद देकर सहयोग किया। इतना ही नहीं, उनकी मदद को नियमित बनाने का संकल्प लेते हुए प्रति माह 11 सौ रुपये देने का वादा भी किया।
इस नेक कार्य में तिघरा गांव के धीरज विश्वकर्मा भी महत्वपूर्ण सहारा बने, जिन्होंने जानकारी मिलने पर पूरी तत्परता से प्रयास किए और टीम को जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया।
मानवीय संवेदनाओं से प्रेरित यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। गरीबी और सरकारी सुविधाओं से वंचित हटाऊ यादव के जीवन में यह मदद नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। इस दौरान गौरव सिंह, मुकेश सिंह, अंकुर सिंह,पवन सोनी ने कहा आज हम लोगों को ऐसे व्यक्ति की मदद कर बहुत अच्छा लग रहा है।।